बिहार 2019 इंटर परीक्षा( कला संकाय) में टांप रही छात्रा की दर्दनाक मौत

पश्चिमी चंपारन जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत अंतर्गत दुबौलिया गांव की रहने वाली छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक छात्रा  2019 के बिहार इंटर मीडियट परीक्षा के कला संकाय में सबसे टांप किया था। वह IAS की तैयारी करने के लिए दिल्ली में  कोचिंग कर रही थी। कोचिंग कर वापसि आ और पढे़:आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख

बताय जा रहा है कि पश्चिमी चंपारन जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत अंतर्गत दुबौलिया गांव के निवासी एलआईसी (LIC) एजेंट प्रदीप कुमार सिंह की बेटी रोहिणी रानी बेतिया के संत टेरेसा विद्यालय से मई 2019 में 463 अंक इंटर में लाकर बिहार टॉपर किया था। उसके बाद वह दिल्ली के डीयू कांलेज में प्रवेश लेकर  साथ ही IAS की तैयारी कर रही थी। आईएएस की कोचिंगकर वापिस अपने निवास स्थान की वोर आ रही थी कि रास्ते में रेलवे फाटक को पार करते समय घने कोहरा होने के कारण दुसरी उसके सामने से आ रही तेज रफ्तार की ट्रेन की चपेट आ गई जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई ।
रोहिणी रानी का सपना था कि  हिंदी आँनर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद जिस स्कूल से वह पढ़ाई की हैं उसी स्कूल में शिक्षिका बनना था।

About The Author

Related posts

Leave a Reply