राजस्थान में कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव मामलों के बीच जेल में भी कोरोना विस्फोट हो चुका है. राजधानी जयपुर की जिला जेल में शनिवार को एक साथ 116 पॉजिटिव नए केस आने से प्रदेशभर की जेलों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के दोपहर 2 बजे जारी हुए बुलेटिन के अनुसार राजधानी जयपुर में आज पाए गए 122 मरीजों में से 116 जयपुर जेल से हैं. जयपुर की जिला जेल में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें जेल सुपरिडेंट भी शामिल हैं.
करीब 4 दिन पहले एक कैदी के कोरोना पाँजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर जिला जेल में लगातार दो-तीन दिनों से नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन आज एकाएक 116 नए केस आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार अवैध शराब से जुड़े एक मामले में जमवारामगढ़ के एक शख्स को को जेल भेजा गया था. पिछले 14 दिनों से उसे जेल में ही अलग से आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन इस दौरान उसमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए गए थे. कुछ दिनों पहले कैदी के खांसी की शिकायत के बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया.
यह भी पढ़े:दुनिया भर में कोरोना वयारस ने ली 3 लाख लोगों की जान,कुल संक्रमण 44 लाख के पार
नए कैदियों को लेकर नए निर्देश
जेल में कोरोना वायरस के विस्फोट के बाद अब जेल विभाग विशेष एहतियात बरत रहा है. जेल डीजी एनआरके रेड्डी ने प्रदेश की सभी जिलों में नए कैदियों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. नए कैदियों को जेल में लाने से पहले सभी का मेडिकल कराना आवश्यक होगा. नए कैदियों की पिछले 14 दिन का हिस्ट्री भी रखनी होगी. इसके अलावा कैदियों को अलग से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.