कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन न करने के लिए समझा रही पुलिस पर हमला,तीन पुलिसकर्मी घायल

कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लाँकडाउन लिया गया हैं ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके।इस के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही हैं।जो इलाका या जिला कोरोना से प्रभावित है वहा लोगों के आवाजाही और मिलने जुलने पर प्रतिबंध लगा रखा हैं यहा तक कि कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ हैं।सरकार कोरोना वायरस को फैलने से पूरी तरह रोकना चाहती हैं।इस काम में हमारे वीर योद्धा डाँक्टर,नर्स,पैरामेडिक स्टाफ और पुलिस से जवान दिन -रात लगे हुए हैं कि कोरोना के जंग को जल्दी से जल्दी जीता जा सके।

और पढ़े:मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त

लेकिन राजस्थान का टोंक जिला शहर के कोतवाली इलाके में कोरोना प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कर्फ्यू लगाा हुआ हैं।कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों को समझाया जा रहा था कि अपने घरों में रहे।इसी दौरान वहा लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये जिसे टोंक के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

यह भी पढ़े:इस बाँलीवुड अभिनेता ने की यूपी के मुरादाबाद में डाँक्टर्स टीम पर हमले की निंदा

बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 8बजे शहर के गड्डा पहाड़िया इलाके मेंहुई। यहा समुदाय विश्ष का बाहुल्य हैं। वहां पुलिस कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को घरों में रहने की हिदायत दे रही थी. इस पर दर्जनों लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. पुलिस के साथ मारपीट की घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल को भेजा गया. अतिरिक्त जाब्ते ने वहां पहुंचकर हालात को काबू किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली पंहुचे और मामले की पूरी जानकारी ली.

About The Author

Related posts

Leave a Reply