झांसी से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो प्रवासी मजदूरों की मौत,नहीं हो पाई एक की शिनाख्त

लाँकडाउन की वजह से देश की हर गतिविधि रुक गई हैं।लाँकडाउन के चौथे चरण को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया हैं।लाँकडाउन में सभी औद्योग धंधे बंद होने से मजदूरों के पास बेरोजगारी की स्थिति उत्न्न हो गई हैं क्योंकि रोजगार बंद होने से उनके पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं हैं।इस वजह से वह अपने घर जाना चाहते हैं।ऐसी स्थिति को देखते हुए उनको उनके गृह जिले में ले जाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई है जिससे श्रमिक सुरक्षित अपने घर जा सके।

कानपुर सेंट्रल के जीआरपी एसएचओ राम मोहन राय के मुताबिक जैसे ही ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची तो मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत शवों को ट्रेन से उतारकर मुर्दाघर भेजा गया

और पढ़े:बिहार की ज्योति के साहसिक कदम की,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने की तारीफ,मदद के लिए आगे आये कई नेता

एक व्यक्ति की हुई पहचान
इनमें से एक व्यक्ति की पहचान आजमगढ़ के जहानगंज थाना क्षेत्र के राम अवध चौहान (45) के रूप में हुई। जिसे पहले से ही मधुमेह की बीमारी थी। वह अपने परिवार के साथ मुंबई से झांसी पहुंचा था। वहां से वह आजमगढ़ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।