वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से बचने और इसके बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए देश की सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं।देश के रह नागरिक इस महामारी की जंग को जितने के लिए अपने -अपने स्तर से काम कर रहे हैं।कोई मास्क बनाकर बांट रहा हैं तो कोई डाँक्टर,नर्स व पुलिस वालों के लिए पीपीई किट और सेनेटाइजर देकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।।इसी संकट में भारत की स्टार पहलवान बबीता फोगाट ने तबलीगी जमातियों पर विवादित बयान दिया जिसके चलते आलोचना का शिकार हो रही हैं।मुश्किल की इस घड़ी में सभी लोगों से कोई भी विवादित कमेंट, टिप्पणी नहीं देने की अपील की गई हैं फिर भी विवादित बयान दिये जा रहे हैं।
बबीता ने बयान दिया की कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्या है जबकि जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. उनके इस ट्वीट का कई लोगों ने विरोध किया है कुछ दिन पहले बबीता ने कुछ ऐसा ही विवादित ट्वीट किया था, जिसके चलते उनके अकाउंट से ट्विटर नियमों के चलते उस ट्वीट को हटा दिया गया था.
यह भी पढ़े:मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त
बबीता के विवादित बयान पर एक यूजर ने लिखा कि एक मुस्लिम ने फिल्म बनाकर आपको मशहूर बना दिया. वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं. ट्रोल होने के बाद बजरंग पूनिया बबीता के समर्थन में उतरे. उन्होंने यूजर को जवाब देते लिखा कि मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, पान सिंह तोमर, गीता, बबीता इन पर फिल्म इसीलिए बनी, क्योंकि वो इस योग्य थे।
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता हाल में ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी.