पटना में फिर से मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ एक युवक, पिटाई से हुई मौत

बिहार में पुलिस और प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद रोजाना मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर के मोहम्मदपुर की है ,जहां गुस्साई भीड़ का शिकार हुआ एक निर्दोष युवक। इस दौरान युवक  गुस्साए लोगों के आगे हाथ जोड़ता रहा और खुद को निर्दोष बताते रहा लेकिन लोगो में गुस्सा इतना था कि उन्होंने उसकी एक बात नहीं सुनी।

बिहार के औरंगाबाद में पुलिस ने किया तीन नक्सलियों को गिरफ्तार

दरअसल यह घटना सिर्फ एक अफवाह के कारण हुई जब महमदपुर गांव में एक अनजान युवक को देखकर किसी ने बच्चा चोर के अफवाह फैला दी ।उसके बाद लोगों ने सिर्फ उस अफवाह को सच मानकर उस व्यक्ति की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। युवक को लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और उसे घंटों पीटा।

मुजफ्फरपुर में टिक टॉक वीडियो बनाने के जुनून में चार छात्रों ने लगाई नदी में छलांग ,तीन की मौत

 

गुस्साई भीड़ ने उसी युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और 22 लोगों को गिरफ्तार किया। इस घटना में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पटना के एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में कैची छूट जाने से हुई महिला की मौत

मॉब लिंचिंग की घटना में कई बार पुलिस को भीड़  के गुस्से का शिकार होना पड़ता है ,फिर भी वह गुस्साए लोगों के बीच से निर्दोषों को बचा ही लेती है। इस तरह की घटनाओं में पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाती है लेकिन इस बार पुलिस समय से नहीं पहुंच पाई और उस निर्दोष को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।