चीन से दुनिया में फैला कोरोना वायरस से अबतक 2 लाख से अधिक लोग की जान ले ली हैं जबकि30 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित बताये जा रहे हैं।सभी देश कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी हई हैं।भारत में भी कोरोना ने अपनी जड़े जमा चुका हैं इससे 1147लोग की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 350473 के पार हो गई हैं।
स्वास्थ मंत्रालय से प्राप्त आँकड़ों से 8 हजार 889 मरीज ठीक हो कर अपने घर को जा चुके वही देश में कुल एक्टिव केस 25 हजार 7 हैं।
और पढ़े:लाँकडाउन में वजन कम करने व फिट रहने के लिए इन 3 तरीको से करें वाँक
देश के राज्यों की स्थिति पर एक नजरी
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. यहां अब तक 10 हजार 498 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 459 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1773 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 4395 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 214 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में भी मरीजों का आंकड़ा 3500 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 3515 हो गई है, जिसमें 59 की मौत हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है. यहां अब तक 2660 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 137 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राजस्थान में अब तक 2584 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा तमिलनाडु में 2323 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 2203 हो गई है, जिसमें 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में अब तक 1403 मामले (31 की मौत), अंडमान निकोबार में 33 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 42 मामले (एक की मौत), बिहार में 418 मामले (2 की मौत), चंडीगढ़ में 56 मामले, छत्तीसगढ़ में 40 मामले, गोवा में 7 मामले, हरियाणा में 313 मामले (तीन की मौत) और हिमाचल प्रदेश में 40 मामले (एक की मौत) आ चुके हैं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 614 मामले (8 की मौत), झारखंड में 109 मामले (3 की मौत), कर्नाटक में 565 मामले (21 की मौत), केरल में 497 मामले (4 की मौत), लद्दाख में 22 मामले, मणिपुर में 2 मामले, मेघालय में 12 मामले (एक की मौत), मिजोरम में एक मामला और ओडिशा में 142 मामले (एक की मौत) सामने आए हैं.
पुदुचेरी में 8 मामले, पंजाब में 357 मामले (19 की मौत), तेलंगाना में 1038 मामले (26 की मौत), त्रिपुरा में 2 मामले, उत्तराखंड में 57 मामले, पश्चिम बंगाल में 795 मामले (33 की मौत) सामने आए हैं.