दुनिया में कोरोना से 3,28,172 लोगों की मौत,50 लाख 38 से अधिक संक्रमित,प्रभावित देशों पर डालते हैं एक नजर

561 new cases of corona infection came in Rajasthan and 9 people died, total infection 43,804

चीन के वुहान से दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस ने अबतक 328172 लोगों की जान ले ली हैं। जबकि 50 लाख 38 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित बताये जा रहे हैं।सभी देश कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पूरी जीना से जुटे हुए हैं। भारत में भी कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 तक पहुंच गई है. इसमें 45 हजार 300 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3435 मरीजों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में देशभर में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है और 132 लोगों की मौत हो चुकी है.

और पढ़े:1जून से प्रतिदिन चलेगी 200 नाँन एसी ट्रेन ,शीघ्र शुरु होगीआँनलाइन बुकिंग:रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश

कोरोना ने अबतक 188 देशों में अपनी पहुंच बना चुका हैं।इस वायरस से सबसे अधिक तबाही अमेरिका में मचाई हैं जहां 16 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित है और 95 हजार लोगों की मौत इस वायरस ने ले ली हैं।इसके बाद ब्राजिल का नंबर आता हैं यहां आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंचने वाला है. यूनाइटेड किंगडम में अब तक करीब 2.50 लाख और स्पेन में 2.32 लाख मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

इटली में अब तक 2.27 लाख, फ्रांस में 1.81 लाख, जर्मनी में 1.78 लाख, तुर्की में 1.52 लाख, इरान में 1.26 लाख, भारत में 1.12 लाख, पेरू में 1.04 लाख, चीन में 84 हजार, कनाडा में 81 हजार, सऊदी अरब में 62 हजार, मेक्सिको में 56 हजार, बेल्जियम में 55 हजार, चिली में 53 हजार और पाकिस्तान में 48 हजार मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़े:देश के राज्यों में कोरोना की स्थिति का पुरा लेखा जोखा,देखिए विस्तार से

इन देशों में हुई कोरोना से सबसे अधिक मौतें

कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है. यहां अब तक 93 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. दूसरे नंबर में यूनाइटेड किंगडम है, जहां 35 हजार से अधिक मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर इटली है, यहां 32 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, फ्रांस में 28 हजार, स्पेन में भी करीब 28 हजार, ब्राजील में 19 हजार लोग जान गंवा चुके हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply