बिहार में कोरोना के 124 नए मामला,कुल आंकड़ा बढ़कर 1900 के पार

बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 124 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1900 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इनमें कटिहार के 19, रोहतास के 18, गोपालगंज के 17, समस्तीपुर के 16, पश्चिम चंपारण के 13, लखीसराय के नौ, शेखपुरा एवं बेगूसराय के आठ-आठ, पूर्णिया के पांच, मुंगेर के तीन, सुपौल एवं मधुबनी के दो-दो मामले हैं। खगड़िया, पटना, बांका एवं पूर्णिया से एक-एक मामला सामने आया है ।

और पढ़े:बिहार के भागलपुर जिले में ट्रक के अनियंत्रित होकर खड्डे में पलटने से 9 सवार प्रवासी मजदूरों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है । पटना, वैशाली एवं खगड़िया में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढी जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में अब तक 55692 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 593 मरीज ठीक हुए हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply