कहा जाता हैं कि मनके हारे, हार हैं मन के जीते, जीत, इस वाक्य को यदि कोई समझ ले और जीवन में उतार ले तो वह फर्स से अर्स पर जा सकता हैं।ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं मंगलावर को जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम में बिहार के रोहतास जिले के नटवार स्थित जनता हाईस्कूल के हिमांशु राज ने जिसने 96.20 फीसदी अंक हासिल कर बिहार टाँपर बने हैं।हिमांशु की आर्थिक स्थिति तंग होने के कारण अपने पापा के साथ सब्जी बेचने में मदद करने के साथ किसी तरह पढाई जारी रखा और अपने मेहनत के दम पर वह आज बिहार टॉपर बने है। हिमांशु ने बताया कि कोचिंग के साथ पापा भी पढ़ाई कराते थे। घर पर वह 14 घंटे पढ़ता था।
क्या कहा टाँपर हिमांशु के पिता ने
हिमांशु के पिता ने कहा कि मैं एक किसान हुं और दूसरों के खेतों को पट्टा पर लेकर खेती करते हैं।इस आर्थिक तंगी के चलते वह अपने लड़के को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित करते थे और कोचिंग कर घर आने के बाद वह उसे खुद पढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि हिमांशु पढ़ाई मे होशियार था और रोज 14 से 15 घंटे पढ़ाई करता था।जिसके चलते वह आज घोषित हुए बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 96.20 फीसदी अंकों के साथ टाँपर बने हैं।
यह भी पढ़े:बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,61 आये नए मामले, कुल संक्रमण बढ़कर 2,166
क्या बनना चाहता हैं हिमांशु
हिमांशु ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। इसको लेकर वह आगे भी कड़ी मेहनत करने को तैयार है। हिमांशु ने बताया कि उसने कई बार अपने पिता के साथ बाजार में सब्जियां भी बेची हैं। इन सारे कामों को निपटाने के साथ मैं पूरे मन से पढ़ाई जारी रखा और उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि मैं टॉप किया है।
आज बिहार बोर्ड ने दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है।