अनलाँक 1.0 के पहले चरण में राजस्थान रोडवेज अपने संचालन का दायरा बढ़ा ने लिए बुद्धवार से 100 नये मार्गों पर बसें चलाने का निश्चय किया हैं।100 नये रुटों पर चलने वाली बसों के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार शाम 4 बजें से शुरु हो जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों से जयपुर के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही सभी मुख्य शहरों को आपस में जोड़ते हुए रूट्स बनाए गए हैं. सभी रूट्स मंगलवार को दोपहर तक रोडवेज की वेबसाइट http://www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर अपडेट हो जाएंगे.
इन रुटों पर कल से चलेगी बसें
जयपुर से गुड़गांव
जयपुर से हिसार
जयपुर से कोटा
जयपुर से जोधपुर
जयपुर से उदयपुर
जयपुर से भरतपुर
जयपुर से बीकानेर
जयपुर से तिजारा
भरतपुर से अलवर
नागौर से बीकानेर
ब्यावर से पाली
ब्यावर-अजमेर शटल
जैसलमेर से जोधपुर
जैसलमेर से बाड़मेर
भीलवाड़ा से देवली
भीलवाड़ा से अजमेर
भीलवाड़ा से कोटा
भीलवाड़ा से जयपुर
ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 5 प्रतिशत कैशबैक देने की योजना बनाई है. लेकिन यह कैशबैक केवल रजिस्टर्ड यूजर को ही मिलेगा.
यह भी पढ़े:10 मिनट की धूप लेने से कम हो सकता हैं, कोविड -19 के संक्रमण: एक्सपर्ट का दावा
संक्रमण को रोकने के लिए उठाये गये कदम
रोडवेज ने बस संचालन में कहीं संक्रमण नहीं फैल जाए इसे लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत रूट पर बस को भेजने से पहले उसे पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. वहीं क्षमता के अनुसार ही बस में यात्री बैठाए जाएंगे. इसके अलावा बस स्टैंड पर पूछताछ खिड़की, टिकट विंडो और परिचालक को वॉशेबल ग्लब्ज़, फेश शील्ड और मास्क पहनना