देश में बढ़ रहे तेजी से कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी 16-17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करेंगे बात

Prime Minister Narendra Modi will talk to the Chief Ministers of the states on Tuesday, BA Yeddyurappa will place this demand

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 16-17 जून को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्य़मंत्रियों से करगें बात चीत। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक जुलाई-अगस्त में ये पीक पर पहुंच सकते हैं। इससे पहले मोदी ने करीब दो महीने के लॉकडाउन के दौरान कई बार मुख्यमंत्रियों से बात की थी सूत्रों के मुताबिक मोदी 16 और 17 जून को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों से यह उनकी 6वीं बार बातचीत होगी। इसमें देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की जाएगी। साथ ही 8 जून से लागू किए गए अनलॉक-1 की भी समीक्षा होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों से सलाह मशविरा लेने के बाद केंद्र सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकती है।

इससे पहले उन्होंने 11 मई को उन्होंने मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी। जिसके बाद लॉकडाउन 4.0 का ऐलान किया गया था। यह छठा मौका होगा जब मोदी मुख्यमंत्रियों के बात करेंगे। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ पांच बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11, 27 अप्रैल और 11 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री 16 जून को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से बात करेंगे। इनमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुच्चेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली ओर दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं। 17 जून को उनकी 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों से बात होगी। इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply