देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57981 नए मामले आने के बाद,कुल संक्रमितों की संख्या 26,47,663 के पार

After the arrival of 57981 new cases of corona in the country in the last 24 hours, the total number of infected crosses 26,47,663

देश में कोरोना वैश्विक महामारी से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ी जा रही हैं।केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर प्रयत्नशिल हैं लेकिन कोरोना रुकने की बजाये बढ़ता ही जा रहा है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57,981 नए मरीज आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्था मंत्रालय के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है।

और पढ़ेःकोरोना वैक्सीन को लेकर पीजीआई रोहतक के डाँक्टरों का दावा,कोरोना वैक्सीन का पहला हयूमन ट्रयाल सफल

वहीं प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना से 941 लोगों की मौत होने से कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 50,921 हो गया हैं।हालांकि वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 प्रतिशत हो गई है।आईसीएमआर के अनुसार देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई।

About The Author

Related posts

Leave a Reply