बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं जिसके पिछे राज्य में भारी बारिश के चलते 16 जिले के 80 प्रतिशत आबादी बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों के सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने के कारण संक्रमण तेजी से फैलना शुरु हुआ हैं।क्योंकि बाढ़ के पानी की वजह से चिकित्सा कर्मियों को जांच और स्क्रीनिंग करने में परेशान हो रही थी।जांच और स्क्रीनिंग नहीं होने से कोरोना संक्रमितों का पता लगाना मुश्किल था।अब जांच और स्क्रीनिंग में तेजी होने से संक्रमितों का पता चल रहा हैं जिसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2451 नए कोरोना संक्रमण आये जिससे राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्य़ा 115210 हो गई हैं।
बिहार स्वास्थय विभाग के आंकड़ों के अनुसार जो 115210 नए कोरोना मरीज आये हैउनमें से सार्वधिक मरीज पटना में 367,मुजफ्फरपुर में174, मधुबनी में 141 और कटिहार में 102 नए संक्रमित पाये गये ।
और पढ़ेःबिहार में पिछले 24 घंटे में 4071 नए कोरोना केस,कुल संक्रमित केस 86 हजार के पार
इन जिलों में आये सार्वधिक कोरोना मरीज
स्वास्थय विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया उसके अनुसार सारण में 99, बेगूसराय में 97, पूर्वी चंपारण में 90, औरंगाबाद में 78, भागलपुर में 78, पूर्णिया में 77, सहरसा में 67, नालंदा में 65, भोजपुर में 61, मधेपुरा में 58, गया में 58, सीतामढ़ी में 58, समस्तीपुर में 52, गोपालगंज में 49, रोहतास में 49, लखीसराय में 47, मुंगेर में 44, सीवान में 43, अररिया में 41, पश्चिमी चंपारण में 41, किशनगंज में 38, दरभंगा में 36, नवादा में 35, अरवल में 34, वैशाली में 33, बक्सर में 29, बांका में 23, जमूई में 23, जहानाबाद में 46, कैमूर में 38, सुपौल में 27, खगड़िया में 24, शेखपुरा में 21, शिवहर में 8 और नए संक्रमितों की पहचान की गई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 38 जिलों में 2451 कोरोना संक्रमित मिले हैं.