दो पक्षों में खुनी संघर्ष,दस की हालक गंभीर

भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र अन्तर्गत लालूचक भट्टा में शनिवार को दो पक्षों में  पुराने विवाद  को लेकर तलवार बाजी की गई। तलवार बाजी में दस लोगों कोगंभीर चोटे आई।सूनचना पर पहुंची इशाकचौक पुलिस ने गंभीर रुप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मामुली रुप से घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले में प्रसादी तांती ने इशाकचक थाना में कछ आरोपितो पर केस दर्ज कराया हैं।            य़े भी पढे:मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार

इंपेक्टर संजय कुमार सुधांशू ने इस संबंंध में बताया कि 2015 में दोने के बीच  मारपीट  और केस बाजी हुई थी। उन्होंने बताया की प्रसादी तांती की बेटी प्रियंका का कहना हैं कि गांव में हमारी दुकान हैं। जिसपर पिता जी गिट्टी ,बालु बेचते हैं। सुबह पिता जी दुकान से घर लौट रहे थे,तभीविपिन तांती, सागर तांती, प्रकाश तांती समेत अन्य लोगों ने उसके पिता पर तलवार से हमला कर दिया। बीच बचा करने गये नेहा,संतोष और मेरे को तलवारों से पीटा और हमला किया।हमले में पिता प्रसादी तांती और भाई नेहा को गंभीर चोटे आई।

 दुसरे पक्ष के घायल सागर तांती का कहना हैं कि प्रसादी तांती का परिवार पांच ,छह सान ले बिना वजह विवाद करते रहते हैं।विवाद के कारण हम लोगों गांव से दूर चले गये। जब कभी हम लोग गांव आते हैं तो प्रसादी तांती का परिवार गाली गलौज करते रहते हैं।शनिवार को गांव आया तो प्रसादी का परिवार गाली गलौज करने लग गये। इस बात का विरोध करने पर प्रसादी का परिवार तलवार लेक आ गये। इसके बाद हमला बोल दिय।इस हमले में शिरोमणिदेवी, पिता विपिन तांती समेंत कई लोग घायल हो गये।             और आगे पढे़:जानिए NRC एवं ACC बिल क्या है्, देश में इस को लेकर,क्यो हो रहा हैं इतना बड़ा विरोध

 

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply