भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र अन्तर्गत लालूचक भट्टा में शनिवार को दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर तलवार बाजी की गई। तलवार बाजी में दस लोगों कोगंभीर चोटे आई।सूनचना पर पहुंची इशाकचौक पुलिस ने गंभीर रुप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मामुली रुप से घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले में प्रसादी तांती ने इशाकचक थाना में कछ आरोपितो पर केस दर्ज कराया हैं। य़े भी पढे:मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
इंपेक्टर संजय कुमार सुधांशू ने इस संबंंध में बताया कि 2015 में दोने के बीच मारपीट और केस बाजी हुई थी। उन्होंने बताया की प्रसादी तांती की बेटी प्रियंका का कहना हैं कि गांव में हमारी दुकान हैं। जिसपर पिता जी गिट्टी ,बालु बेचते हैं। सुबह पिता जी दुकान से घर लौट रहे थे,तभीविपिन तांती, सागर तांती, प्रकाश तांती समेत अन्य लोगों ने उसके पिता पर तलवार से हमला कर दिया। बीच बचा करने गये नेहा,संतोष और मेरे को तलवारों से पीटा और हमला किया।हमले में पिता प्रसादी तांती और भाई नेहा को गंभीर चोटे आई।