चीन के वुहान शहर के मीट बाजार से पुरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस इस समय कहर बरपा रहा हैं।इससे चीन में मौत के आँकड़े में भारी वृद्धि हुई थी।चीन के वुहान शहर में पहले मौत के आँकड़े 2579 बताई जा रही थी लेकिन आज अचानक 1290 और मौत के आँकड़े जारी करने पर पूरी दुनिया ये सवाल कर रही हैं कि चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से मौत की संख्या कही और भी ज्यादा हैं जो चीन अपनी बदलामी की वजह से मौत के आंकड़े छिपा रहा हैं।
और पढ़े:अपने देश के कोरोना संक्रमितों का इलाज करने के लिए आगे आयी, स्वीडन की राजकुमारी सोफिया
चीन द्वारा मौत के 1290 और आंकड़े जारी करने पर अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गये और कहा कि चीन में कोरोना वायरस से मौते के आँकड़े USसे भी ज्यादा हैं।चीन मौत के आँकड़े छुपा रहा हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या शुरू से ही संशय के दायरे में थी. इस बीच चीन ने अचानक से 1290 मौतों की जानकारी दुनिया को दी. इन मौतों के बारे में दुनिया अब तक अंधेरे में थी. इसी के साथ चीन के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई.
यह भी पढ़े:जयपुर पुलिस ने सामूहिक रुप से नमाज अदा कर रहे इमाम सहित 15 लोगों को किया गिरफ्तार
चीन ने अचानक बढ़ाए मौत के आंकड़े
बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के केंद्र रहे वुहान शहर के अधिकारियों ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में पचास फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वुहान के मौत के आंकड़ों में 1290 नई मौतें जोड़ी हैं. वुहान में पहले कोरोना वायरस की वजह से 2579 मौतें दिखाई गई थीं. लेकिन असलियत में मौतों की संख्या 3869 थी. ये नया आंकड़ा 2579 में 1290 जोड़ने से आया है. इसी के साथ ही चीन में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4632 हो गया है. बता दें कि अमेरिका ने कई बार चीन पर कोरोना वायरस से हुई मौत के आंकड़े में गड़बड़ी करने और इसे छुपाने का आरोप लगाया था.