प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पूर्व सदस्य और अर्थशास्त्री शमिका रवि के अनुसार, महाराष्ट्र और गुजरात में मृत्यु दर ऊंची है और इसमें बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बढ़ते मरीज और मौत के मामले बाकी दोनों राज्यों की तुलना में शहर की घनी आबादी और छोटे क्षेत्र को देखते हुए चिंताजनक है।
महाराष्ट्र में खराब पुलिस व्यवस्था
शमिका ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति चिंता का विषय है क्योंकि वहां लॉकडाउन के दौरान खराब पुलिस व्यवस्था की खबरें भी सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ केंद्र की बातचीत के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, हालांकि राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने विशेष रूप से बड़ी झुग्गियों में ट्रैकिंग और निगरानी के लिए सहमत हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शीर्ष नेतृत्व हालात को काबू करने में सही कदम नहीं उठा पा रहा है।
अहमदाबाद में कड़ा लॉकडाउन
वहीं, अहमदाबाद में कोरोना के प्रसार के चलते स्थिति इस हद तक खराब हो गई है कि वहां लॉकडाउन को कड़ा करना पड़ा है। शहर में केवल नियमित आधार पर दूध और दवा की आपूर्ति की जा रही है।
पिछले 24 घंटे में 3,320 मामले
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल मामले बढ़कर 59,662 पर पहुंच गए हैं, जिसमें से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,320 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।