चीन के वुहान शहर के मीट बाजार से शुरु हुआ कोरोना वायरस संक्रमण आज पूरी दुनिया में फैल चुका हैं।यह वायरस लगातार इंसानों पर अपना कहर बरपा रहा हैं जिसके कारण लोगों को डर-डर कर जीवन जीना पड़ रहा हैं।भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं पिछले 24 घंटे में 66552 नए कोरोना केस आये हैं वही 1007 लोगों की जान भी गई हैं। नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 24 लाख के आंकड़े को भी पार कर गया है. देश में अब कुल मरीजों की संख्या 24 लाख 61 हजार 190 हो गई है.
और पढ़ेःदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार नए केस के साथ ही कुल संक्रमण 23 लाख के पार
केंद्री स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 48 हजार 40 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 17 लाख 51 हजार 555 लोग रिकवर हो चुके हैं.
मौत के मामले में भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. अमेरिका में अबतक एक लाख 70 हजार 415 और ब्राजील में एक लाख पांच हजार 564 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेःराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत और 1217 नेय मामले आये
रिकवरी रेट बढ़कर 70.77 प्रतिशत हुई, डेथ रेट में गिरावट
कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गयी है. इस बीच बीमारी की मृत्यु दर में कमी आयी है और यह घटकर 1.96 प्रतिशत रह गयी. मंत्रालय ने कहा कि रिकार्ड संख्या में मरीजों के ठीक होने से संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्या में गिरावट आयी है. अभी कुल मामलों के 27.27 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हैं.