देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा इसी बीच एक अच्छी खबर निकल कर आयी हैं कि देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 60 प्रतिशत से ज्यादा हो गया हैं जो दुनिया के औसत से ज्यादा हैं।भारत में अबतक 3.80 लाख लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।अब कोरोना से ठीक होने वाले और कोरोना संक्रमित लोगों के बीच डेढ़ लाख का अंतर रह गया हैं।
केन्द्री स्वास्थ मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी किया जिसमें बताया गया कि पिछले 26 घंटे में कोरोना के 20,903 नए मामले आया हैं जो देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज आने का रिकाँर्ड हैं।देश मे कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6.26 लाख हो गये हैं जिसमें से 18,213 लोगों की जान जा चुकी हैं।
यह भी पढ़े:मैक्सिको में महिला से जन्मे तीन बच्चे व माँ कोरोना पाँजिटिव
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,033 मरीज स्वस्थ भी हुए. यह खबर उम्मीद जगाती है. अब देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3.80 लाख पहुंच गई है. यानी 6.26 लाख में से 3.80 लाख लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।