पटना जिले में अपराधियों ने दुकानदार पर रिवॉल्वर तान की 20लाख रुपयेआभूषण की लूट

राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना के खाजपुरा स्थित अशोकपुरी में आपराधियों ने दुकानदार पर रिवाँल्वर तान 20 लाख रुपये आभूषण लूट ले गये।देर शाम आये बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने अशोकपुरी वर्षा ज्वेलर्स की दुकान में दुकानदार पर रिवाँल्वर तान कर लाखों रुपये के आभूषण व 12 हजार रुपये नगद लूट कर फरार हो गये।सूचना पर पहुंचे एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दुकानदार से पुछताछ कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास करने लगे।उन्होंने कहा कि अपराधियों की जांच की जा रही हैं। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

और पढ़े:पटना जिले में छात्र ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला,दबोचा गया हमलावार

घटना के बारे मे वर्षा ज्वेलर्स से दुकानदर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वह लोग राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड नंबर एक में रहते हैं। अशोकपुरी में उनकी वर्षा ज्वेलर्स की दुकान हैं देर शाम साढ़े सात बजें मैं दुकान में बैठा हुआ था कि बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आये एक बदमाश बाहर खड़ा था और दो अंदर घुस गये। तीनों के हाथ में रिवॉल्वर और पिस्टल था। दुकान में घुसते ही एक अपराधी ने गर्दन पकड़ ली। दूसरे ने कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी और गोली मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े:पटना जिले में साले ने जीजा को गोली मार कर की हत्या,कारणों की जांच में जुटी पुलिस

दोनों बदमाशों ने पांच मिनट में दुकान के अंदर बॉक्स में रखे कान की बाली, सोने की चेन आदि के अलावा 300 ग्राम से ज्यादा के सोने के आभूषण और दो किलो चांदी लूट ली। जबकि अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया। अपराधियों ने दुकानदार की जेब में रखे एटीएम कार्ड, 12 हजार नगद, वोटर आइडी कार्ड तक छीन लिया। पीडि़त दुकानदार ने बताया कि तीनों की उम्र 22 से 25 के बीच रही होगी। कद काठी भी लंबी चौड़ी थी। वारदात के बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार हुए और अशोकपुरी की तरफ फरार हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।









About The Author

Related posts

Leave a Reply