निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की छापेमारी की तैयारी

 निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के शामली डिस्ट्रिक्ट के पास कांधला के फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रेड के लिए पहुंची. टीम अपनी सुरक्षा के एहतियातन पीपीई किट में मौजूद है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को चेताते हुए कहा था कि उन्होंने अगर कोरोना टेस्ट नहीं कराया तो महामारी फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मौलाना साद ने अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है. उन्हें यह टेस्ट सरकारी अस्पताल में कराना है. इसके लिए उन्हें एम्स और आरएमएल में टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया है.

और पढ़े:मुंबई,नौसेना के आईएनएस के 21कर्मी कोरोना पाँजिटिव आने से सुरक्षा हलकों में हड़कंप

हाल ही में क्राइम ब्रांच ने अपने बड़े अफसरों को जानकारी देते हुए कहा है कि मौलाना साद से कहा गया है कि पहले वो अपनी सरकारी जांच कराए. पुलिस जब उनकी रिपोर्ट देख लेगी उसके बाद ही उन्‍हें समन जारी किया जाएगा और आगे की पूछताछ में शामिल किया जाएगा. क्राइम ब्रांच का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि साद ज़ाकिर नगर के घर में क्वारंटाइन हैं. बावजूद इसके अब तक सरकारी अस्पताल में जाकर टेस्ट नहीं कराया है.

यह भी पढ़े:चीन ने कोरोना वायरस से 1290 मौत की और दी जानकारी,अमेरिका राष्ट्रपित ने कहा चीन में मरने वालों की अमेरिका से ज्यादा

टेस्ट में निगेटिव बताया गया
गौरतलब रहे कि इससे पहले साद के कोरोना टेस्टकराने की खबर सामने आई थी. इस टेस्ट में उन्हें निगेटिव बताया गया था. मौलाना साद का बेटा होने का दावा करने वाले एक शख्स ने बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं. उस शख्स ने यह दावा उस वक्त किया था जब न्यूज18 इंडिया के संवाददाता ने जब मौलाना के मोबाइल पर फोन किया तो फोन उठाने वाले शख्स ने अपने का साद का बेटा बताया था.

मौलाना साद का बेटाहोने का दावा करने वाले एक शख्स ने बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं. साथ ही यह खबर भी आ रही है कि मौलाना साद दिल्ली के ज़ाकिर नगर इलाके में ही हैं. निजी डॉक्टरों की टीम साद का हेल्थ चेकअप करती है. वहीं, यूपी में रहने वाले साद के दो रिश्‍तेदार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply