यह घटना बिहार के बेगूसराय के मुफस्सिल थाना के खम्हार गांव की है जहां कुछ अपराधियों ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे की आवाज सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो अपराधी बच्चे को ईट पर पटक कर फरार हो गए। यह घटना मुकदमा वापस नहीं लेने पर हुई है। बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है।
बिहार के गोपालगंज में ससुराल जा रहा युवक मोब लिंचिंग का शिकार होते-होते बचा
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव में चंदन नामक एक दिव्यांग युवक की पिछले साल अपराधियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक चंदन के परिवार में इस हत्या के खिलाफ खम्हार गांव के ही कुंदन कुमार और तिल केश यादव समेत कुछ अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
केस दर्ज होने पर सभी अपराधियों को जेल हो गई थी, जो अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे और आते ही मृतक के परिवार वालों के ऊपर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव डालने लगे। जब मृतक के परिवार वालों ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया तो इसी बात का बदला लेने के लिए कुंदन कुमार और तिल केश यादव ने मृतक के पुत्र का अपहरण कर लिया।
बिहार के आरा में बच्ची को अगवा कर ले जा रहे नशे में धुत फेरी वाले को भीड़ ने पकड़कर पीटा
वह तो गनीमत हुई कि बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे उनके डर से अपराधियों ने पहले बंदूक के बट बच्चे के सिर पर हमला कर दिया और उसे ईट पर पटक कर फरार हो गए। बच्चा हमले से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।