बिहार के सीवान में आपसी रंजिश में हुई एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

यह घटना बिहार के सिवान के नौतन थाना क्षेत्र के बैरागी पुर गांव की है जहां एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। खेत में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार के मोतिहारी में दिल्ली से आई युवती से हुआ गैंगरेप, पुलिस ने किया बेहोशी की हालत में युवती को बरामद

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनोज साह है उसकी हत्या पीट-पीटकर की गई है उसके बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है चौक के पास से ही उसके कपड़े लाठी और सरिया मिले हैं। मृतक की पत्नी अनीता देवी का कहना है कि उसके गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है।

मोतिहारी में छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में हुई भिड़ंत में एक की मौत 18 हुए घायल

मृतक की पत्नी ने अपने ही गांव के कुछ लोगों के खिलाफ जिसमें 5 पुरुष और 1 स्त्री हैं उनके खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं मृतक की पत्नी के अनुसार आपसी विवाद में युवक की हत्या की गई है।

पटना में दिनदहाड़े टेंपो चालक ने अपने कुछ साथियों के साथ यात्री को मारपीट कर लूटा

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।