50 फीसद कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति:केंद्र सरकार

गुरुवार को केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के तेजी से पांव पसार रहे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति जारि किया हैं।और बाकी कर्मचारियों को अलग-अलग समय स्लांट में आँफिस में मौजूद होकर काम करने को कहा गया हैं।एहतियातन यह फैसला इस लिया गया हैं कि कोरोना का संक्रमण और न बढ़े।

और पढ़े:बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में दायर हुआ चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ कोरोना फैलाने का केस दर्ज

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभागों के प्रमुख (Heads of Department, HoDs) यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि समूह बी और सी के 50 फीसद कर्मचारी हर दिन कार्यालय में मौजूद हों और बाकी के 50 फीसद कर्मचारियों को ही वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़े:कोरोान को लेकर लगाई गयी धारा 144 को हटाने के लिए डीजीपी व मुख्य सचिव को दिये निर्देश:सीएम नीतीश कुमार

मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया हैं कि सभी HODS को सलाह दी जाती हैं कि वे समूह Bऔर C के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर का मसौदा तैयर करें और उनको वैकल्पिक हफ्ते में कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहें।पहले हफ्ते के लिए रोस्टर का फैसला करते समय उन अधिकारियों को शामिल किया जाए जो अपने कार्यालय से नजदीक रहते हैं और कार्यालयों में जाने के लिए खुद के परिवहन का उपयोग करते हैं। यही नहीं जिन कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा गया है उनके वर्किंग के तीन टाइम स्‍लाट… सुबह नौ से 5.30, सुबह 9.30 से छह और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक के विकल्‍प सुझाए गए हैं। 

About The Author

Related posts

Leave a Reply