राजस्थान में 47 नये कोरोना पाँजिटिव केस,कोरोना संख्या बढ़कर 1935,आज सार्वधिक मामले जोधपुर से

 राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों में और बढ़ोतरी हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 47 नए केस सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या 1935 हो गई है. आज आए नए मामलों में सर्वाधिक 20 जोधपुर के हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 133 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

और पढ़े:राजस्थान में 1500 के पार पहुंचा कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या,आज 2 ने तोड़ा दम

जयपुर में आज 12 नये केस दर्ज
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को नए आए 47 केसेज में से 20 जोधपुर में, 12 जयपुर में, 10 नागौर में, 2-2 हनुमानगढ़ व कोटा में और 1 पाँजिटिव केस अजमेर में मिला है. जयपुर और जोधपुर के बाद अब अजमेर और नागौर में पॉजिटिव मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल पॉजिटिव केसेज में से 344 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इनमें से 133 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:चीन ने कोरोना वायरस से 1290 मौत की और दी जानकारी,अमेरिका राष्ट्रपित ने कहा चीन में मरने वालों की अमेरिका से ज्यादा

जोधपुर में अब 368 पॉजिटिव केस
सिंह ने बताया कि कोरोना अब तक प्रदेश के 26 जिलों में पहुंच चुका है. प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इसके 100-100 से ज्यादा केस हो गए हैं. इनमें जयपुर में इसके 737, जोधपुर में 368, कोटा में 116, अजमेर में 104, भरतपुर में 103 और टोंक में 115 पॉजिटिव केस हैं. वहीं नागौर में 85, बांसवाड़ा में 61, झुन्झुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 20, दौसा में 21 और चूरू में 14 मामले हैं. इसके अलावा हनुमानगढ़ में 10, सवाई माधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, सीकर, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 और बाड़मेर व धौलपुर में 1-1 पॉजिटिव केस है. राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम जरुरी कदम उठा रही है. इसके लिए आमजन को भी लगातार जागरुक किया जा रहा है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply