राजस्थान के कोटा से राँची के बीच चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन,जिलेवार बैठने कि किगई व्यवस्था

रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के लिए एक मई मजदूर दिवस से ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ चलाने का फैसला लिया गया है. मोदी सरकार ने अब लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए ट्रेनों को चलाने की इजाजत दी है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ चलाए जाने का ऐलान किया है. वहीं ट्रेन की बोगियों में जिलों के हिसाब से यात्रियों के बैठाने की व्यवस्था की गई है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के तहत राजस्थान के कोटा से भी ट्रेन चलेगी. इस दौरान कोटा से रांची जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बोगियों में जिलों के हिसाब से यात्रियों को बैठाए जाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि डीएम के मैसेज को वैध टिकट के रूप में माना जाएगा. वहीं ट्रेन से जाने वाले छात्रों को अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड साथ में रखना होगा. साथ ही पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा.

और पढ़े:जोधपुर में कोरोना का महा विस्फोट,शहर के 4थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू,एक दिन में 100 कोरोना पाँजिटिव केस

जिलों के हिसाब से व्यवस्था

रेल मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के लिए एक मई मजदूर दिवस से ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ चलाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े:ताज नगरी आगरा में कोरोना संक्रमण तेज,15 लोगों की मौत

मुंह ढककर रखना होगा

रेल मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों को भेजने वाले राज्यों की ओर से उनकी जांच की जाएगी. साथ ही केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत होगी. प्रत्येक यात्री को अपना मुंह ढककर रखना होगा. साथ ही भेजने वाले राज्यों के जरिए यात्रियों को मूल स्टेशन पर भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

About The Author

Related posts

Leave a Reply