कोरोना से सबसे ज्यदा प्रभावित 10 देशों में भारत भी शामिल,संक्रमण ईरान से अधिक

Corona infection reached peak in the country, 68,549 new corona cases arrived in 24 hours, see complete list

भारत कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में टाँप 10 देशों की श्रेणि में शामिल हो गया हैं।इस सूची में अमेरिका टाँप पर हैं इसके बाद ब्राजिल, ब्रिटेन,इटली, फ्रांस,जर्मनी और तुर्की हैं।देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढकर ईरान से अधिक हो गया हैं।

और पढ़े:जबर्दस्त उच्छाल कोरोना संक्रमण में, 24 घंटे में 148 लोगों की मौत व 6088 नए केस

देश में लाँकडाउन 4.0 के बाद कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं।इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार लाँकडाउन ले रखा हैं फिर भी कोरोना संक्रमण फैल रहा हैं।इसके पीछे तीन कारण देखने को मिल रहे हैं एक तो लाँकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का एक स्थान से दुसरे स्थान पर आने-जाने,बड़ी मात्रा में टेस्टिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना कोरोना संक्रमण के बढ़ने का कारण हैं। यदि प्रवासी मजदूरों को नहीं रोका गया और सोशल डिस्टेंसिग के नियम नहीं अपनाया गया तो देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अन्य देशों की तुलना में कही ज्यादा देखने को मिलेंगे।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6977 नए मामले और 154 लोगों की मौत हुई हैं।सरकार द्वारा प्राप्त आंकडों के अनुसार कुल कोरोना संक्रमण बढ़कर 1 लाख 38 हजार 845 हो गया हैं और 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना से अबतक 57 हजार 721 लोग ठीक हो चुके हैं इसके बाद 77 हजार 103 एक्टिव केस शेष बचे हैं।देश का महाराष्ट् राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होता जा रहा है इस बात से केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों चिंतित हैं कि यहा पर बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जाए। आज महाराष्ट्र में 3 हजार नेय केस आने से महाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमण बढकर 50 से अधिक हो गया हैं। जबकि 1635 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है. अब तक 57 हजार 721 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में 77 हजार 103 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 50 हजार के पार है और 1635 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में 394 नए केसों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,063 हो गई है. वहीं 29 नए केस के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 858 हो गई है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply