कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से देश में लाँकडाउन ले रखा है जिसका चौथा चरण चल रहा हैं जिसकी अवधि 31 मई को समाप्त होने वाली हैं।लाँकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत से ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ना शुरु हुआ हैं जो आज इसी की रफ्तार हर रोज 5000 से 6000 हजार के लगभग हैं।जिस मकसद को लेकर पीएम मोदी ने देश में लाँकडाउन किया था वह आज बेकार साबित होने लग है क्योंकि लाँकडाउन लेने के पीछे उदेश्य यह था कि कोरोना वायरस संक्रमण को लोगों में फैलने से रोका जा सके।इस उदेश्य को सफल बनाने के लिए देश के सभी नागरिकों की रह गतिविधियों को बंद कर दिया था यहा तक कि किसी को अपने घर से बाहर निकलने पर पूर्णप्रतिबंधत लगा दिया गया था की कोरोना को हराना हैं तो लाँकडाउन काा पालन करना हैं।लेकिन लाँकडाउन के चौथे चरण में कुछ ढ़ील देने से लोगों के इधर -उधर आने -जाने से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैलना शुरु कर दिया हैं।जो प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये सारे कदम आज व्यर्थ साबित हो रहे हैं।
देश में पिछले 24 घंटों मे कोरोना के नए 6,387 केस और 170 लोगों की मौत
देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 6,387 कोरोना के नए मरीज मिले हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामला बढकर 1,16,901 हो गया हैं। 64 हजार 425 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 83 हजार के करीब केस ऐक्टिव हैं। कुल 4337 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां 1,792 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है।
यह भी पढ़े:कोरोना से सबसे ज्यदा प्रभावित 10 देशों में भारत भी शामिल,संक्रमण ईरान से अधिक
टाँप 10 देशों में भारत भी शामिल
तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से भारत कोरोना संक्रमित टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है। भारत से आगे अब अमेरिका (1,725,275), ब्राजील (394,507), रूस (362,342), स्पेन (283,339), ब्रिटेन (265,227), इटली (230,555), फ्रांस (182,722), जर्मनी (181,288) और तुर्की (158,762) हैं।
केवल मई में आये एक लाख केस
भारत मे कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी को आया फिर फरवरी में धीमी रफ्तार,30 अप्रैल को कुल केसों की संख्या 34,866 थी।फिर 1मई से 27 मई के बीच अर्थात 27 दिनों में कुल कोरोना केस बढ़कर 1,16,901 हो गया हैं। 50 हजार से 1 लाख होने में 12 दिन लगे, फिर नए 50 हजार केस जुड़ने में दस दिन भी नहीं लगे। वहीं 50 हजार तक पहुंचने में तीन महीने से ज्यादा का वक्त लगा था।