लाँकडाउन 5.0 का खाका तैयार,देश के 11 शहरों को छोड़कर,धार्मिक स्थल सैलून और जिम खोलने के आसार

लाँकडाउन 5.0 का खाका तैयार,देश के 11 शहरों को छोड़कर,धार्मिक स्थल सैलून और जिम खोलने के आसार

कोरोना के युद्ध को जीतने के लिए देश में लाँकडाउन का चौथा चरण चल रहा हैं जिसकी अवधि 31 मई को खत्म हो रहा हैंं।लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण रुकने की बजाये बढ़ रहा हैं।देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 51 हजार से अधिक हो गया हैं जबकि 4337 लोगों की अबतक जान जा चुकी हैं और 64 हजार 425 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को डिस्चार्ज हो गये हैं।वही 83 हजार एक्टिव केस बताये जा रहे हैं।

देश में कोरोना की ऐसी स्तिथि को देखते हुए लाँकडाउन के चौथे चरण की अवधि समाप्त होने के बाद लाँकडाउन 5.0 शुरु करने का खाका तैयार कर लिया गया हैं।लाँकडाउन के पांचवे चरण की शुरुआत करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात में कर सकते हैं। लॉकडाउन के पांचवें चरण में कोरोना प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर बाकी देश में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है.

सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का पांचवा चरण 11 शहरों पर केंद्रित होगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं. इन शहरों में देश के कुल कोरोना केस का 70 फीसदी से अधिक केस है। इन शहर में लाँकडाउन के पांचवे चरण में कोई छुट नहीं देने का संकते किया गया हैं।

और पढ़े:कोरोना से सबसे ज्यदा प्रभावित 10 देशों में भारत भी शामिल,संक्रमण ईरान से अधिक

कुछ नियम शर्तों के साथ धार्मिक स्थल, सैलून और जिम खोलने की छूट मिलेगी

लाँकडाउन -5 में धार्मिक स्थलों को कुछ नियम और शर्तों के साथ खोलने की अनुमति मिल सकती हैं.धार्मिक स्थलों पर अधिक संख्या में लोग इक्कठा नही हो सकते हैं और मेल,महोत्सव की इजाजत नहीं होगी।मास्कर पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा. लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर

इन पर जारी रहेगी पाबंदी

  • स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी
  • माल और मल्टीप्लैक्स
  • शादी और अंतिम संस्कार अंशिक छुट कुछ लोगों के साथ

About The Author

Related posts

Leave a Reply