देश में कोरोना संक्रमण बढ़कर 2 लाख से उपर, इन 7 राज्यों का हैं भरपुर योगदान

60 positive cases of symptomatic corona in Kanpur, Uttar Pradesh, increased concern among doctors

देश अनलाँक 1.0 की तरफ बढ़ चुका हैं और कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफत में ले रहा हैं।इस वायरस से अबतक 2 लाख से उपर लोग संक्रमित हो चुके हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोना 8909 नए केस आये हैं और 217 लोगों की जान गई हैं। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु समेत इन 7 राज्यों में रिकार्ड मरीज मिलने के कारण देश में कोरोना संक्रमण बढ़कर 2 लाख से उपर हो गया हैं।देश में कोरोना के 101497 केस एक्टिव हैं और इस वायरस से 100302 लोग ठीक हुए हैं और लोगों की जान गई है

 देश का महाराष्ट्र राज्य इस समय कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहा हैं।यहा कोरोना संक्रमण के 72 हजार मरीज है गुजरात और तमिलनाडू में भी हर रोज काफी तादादमें मरीज बढ़ रहे हैं।

 

और पढ़े:राजस्थान रोडवेज कल से 100 नए मार्गों पर करेगी बसों का संचालन,देखे मार्गों की पूरी सूची

कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित ये 7 राज्य

महाराष्ट्र-यह राज्य कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित हैं यहा कुल संक्रमण 72 हजार से उपर जा चुका हैं।जिमसे 2465 लोग इस वायरस से जान गवा चुके हैं और 31 हजार 333 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

तमिलनाडु – तमिलनाडू कोरोना प्रभावितों में दुसरे नंबर हैं जहां कोरोना के कुल मराजों की संख्या 24 हजार 586 हैं जिसमे से 197 लोगों की मौत हुई हैं और 13 हजार 706 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली में अभी तक कोरोना के 22,132 केस आ चुके हैं. इनमें से 556 लोगों की जान जा चुकी है.

गुजरात – अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,632 हो गई है, जिसमें 11,894 ठीक/ डिस्चार्ज और 1,092 मौतें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश :- यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 368 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. 6 मरीजों की मौत भी हुई है. सबसे ज्यादा 42 संक्रमित गौतमबुद्धनगर जिले में मिले. प्रदेश में अब तक 8729 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें यूपी लौटे 2288 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं. वहीं, 229 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान :- यहां मंगलवार को कोरोना के 272 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 4 लोगों की जान गई. नए मरीजों में भरतपुर में 70, जयपुर में 42, जोधपुर में 44, पाली और कोटा में 13-13 मिले. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9373 पहुंच गया. प्रदेश में कोरोना से अब तक 203 मौतें हुईं.

मध्य प्रदेश :- यहां मंगलवार को 137 नए पॉजिटिव मिले और 6 की जान गई. भोपाल में 20, इंदौर में 31, नीमच में 24, जबलपुर में 10, सागर और ग्वालियर में 9-9 मरीज मिले. राज्य में मरीजों की संख्या 8420 हो गई है. अब तक 5221 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

इन सात राज्यों के अलावा बिहार (4,155 केस), आंध्र प्रदेश (3,898 केस), कर्नाटक (3,796 केस) और तेलंगाना (2,891 केस) में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.


About The Author

Related posts

Leave a Reply