राजस्थान के टोंक जिले में सेल्फी लेते समय बांध में गिरा बेटे को बचाने उतरे माता-पिता की डुबने से मौत

Parents die after taking selfie in Tonk district, Rajasthan

राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में गिरी बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट के बने रैंप की ढलान पर सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की का पांव फिसल जाने से वह बांध में गिर गई। उसे बचाने के लिए पिता और मां भी बांध में कूद गये और तीनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बांध के पास दंपती की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पलें मिली हैं। मृतकों की पहचान मानसिंह नरूका (45), उनकी पत्नी संजू कंवर (43) और पुत्री लविता उर्फ तनू (17) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम जारी है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply