राजस्थान के करौली जिले के नादौती थाने से एक मामला प्रकाश में आया हैं कि एक ही परिवार के चार सद्स्यों के शव घर के अंदर कमरे में मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।शव मिलने का खुलाशा जब हुआ जब पड़ौसियों को शव से बदबू आने लगी।सूचना पर नादौती थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीना पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर एफएसएल टीम व उच्च अधिकारियों को सूचना देकर घटना की जांच में जुट गये।
पुलिस पुछताछ से पता चला हैं कि करौली जिले के नादौती तहसील के कूंजेला गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों ने परिवारिक क्लेश के चलते आत्म हत्या करने की आशंका हैं।पड़ौसियों ने पुलिस को बताया कि इस बात का पता जब चला जब शव से बदबू आ रही थी।पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो वे लोग हैरान रह गये वहां एक 32 वर्षीय शख्स का शव पंखे से लटका हुआ था जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चों का शव घर केअंदर पड़ा हुआ था।इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी।सूचना पर नादौती पुलिस मौके पर पहुंची और घर को खोला तो अंदर पति, पत्नी और दो बच्चों के शव पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण में रिकाँर्ड उछाल साथ ही 10 लोगों की हुई मौत
नादौती थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया ग्रामीणों के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते ही पूरे परिवार ने आत्महत्या की है. मृतक की मां कुछ दिनों पूर्व मृतक के बड़े भाई के पास जयपुर चली गई थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जयपुर सूचना दे दी. पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।