राजस्थान में देर से आया मानसून ने किसानों की चिन्ता को बढ़ा दिया था क्योंकि सावन मास में बारिश न हो के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में खरीब फसल की बुवाई नहीं हो पाई थी ऐसा लग रहा था कि इस वर्ष भी मानसून हल्का रहेगा लेकिन जैसे ही भादव मास की शुरु आत हुई तो एक बार फिर से मानसून शक्रिय होना शुरु हुआ और राज्य के प्रत्येक जिले में जमकर बारिश हो रही हैं।जब से आजतक मानसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई हैं।विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी हैं।मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया हैं।वहीं 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
और पढ़ेःराजस्थान में पिछले 24 घंटे में तेज बारी से खेतों में भरा पानी
इन जिलों को किया अलर्ट
मौसम की तेज सक्रियता को देखते हुए राज्य मौसम विभाग ने उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा , बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया हैं।
यह भी पढ़ेःराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत और 1217 नेय मामले आये
इन 3 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 3 जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलवर, झुंझुनूं और सीकर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत अत्यधिक बारिश होने की चेतावनी दी है.