राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अनलाँक -3 घोषित होने के बाद से बढ़ा रहा हैं।इसके पिछे के कारणों पर नजर डालें तो पता चलता हैं कि अनलाँक-3 के बाद अधिकांश गतिविधियों में छुट देने के बाद लोगों के आने जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा हैं यदि लोगों के आने जाने को नियंतरित नहीं किया गया तो कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति बेकाबू से बाहर हो सकती हैं।अब तो राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीज प्रतिदिन के हिसाब से 1000 से ज्यादा नये केस आने लगे हैं।सोमवार को एक दिन में रिकाँर्ड 1334 नये पाँजिटिव मरीज पाये गये।राज्य में अब तक पाये गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया है. 887 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
और पढ़ेःराजस्थान में जयपुर के बाद सार्वधिक कोरोना मरीज इस जिले में
राज्य में अब तक हुई 19.30 लाख लोगों की सेम्पलिंग में से 62630 पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 887 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. पॉजिटिव पाये जाने और मौत का सिलसिला दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि अब तक पाँजिटिव पाये गये मरीजों में से 47654 केस नेगेटिव हो चुके हैं और इनमें से 47059 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, लेकिन रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है.