राजस्थान में मौसम सक्रिय होने से कुछ दिनों से भारी बरसात जारी हैं।मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में राजसमंद में नौ सेंटीमीटर, अलवर के निमराणा में नौ सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में 8.4 सेंटीमीटर, बांरा के छबडा में 8.2 सेंटीमीटर, सीकर के श्रीमाधोपुर में 7.8 सेंटीमीटर, टोंक के वनस्थली में 7.3 सेंटीमीटर, जयपुर के चाकसू में 6 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 5.5 सेंटीमीटर से लेकर 1.6 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। बुधवार सुबह से शाम तक पिलानी में 47.2 मिलीमीटर, जयपुर में 41.2 मिमी, चूरू में 19.8 मिमी, चित्तोडगढ में 2.0 मिमी, वनस्थली में 0.3 मिमी बारिश हुई।
वही बुधवरा को सुबह से शाम तक पिलानी में 47.2 मिलीमीटर, जयपुर में 41.2 मिमी, चूरू में 19.8 मिमी, चित्तोडगढ में 2.0 मिमी, वनस्थली में 0.3 मिमी बारिश हुई। राजधानी जयपुर के कई स्थानों पर रात को तेज बारिश शुरू हुई जो देर तक जारी है। रात साढे आठ बजे तक जयपुर हवाई अड्डे पर 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारां, झालवाड, कोटा जिलों में कहीं कही पर मध्य से तीव्र मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।