देश मेंं नोवेला कोविड वायरस दिन प्रतिदिन अपने चर्म सीमा पर पहुंचने की तैयारी कर रहा हैं।आये दिन कोरोना वायरस संक्रमित रिकाँर्ड स्तर से बढ़ रहे हैं।जिससे हर रोज दुगुने मामले आने लगे हैं।केंद्री स्वास्थय मंत्रालय द्वारा ब्रहस्तिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 69,652 नए मामले आये जिससे कुल संक्रमित मामले बढ़कर 28 लाख के पार पहुंच गया।वही आंकड़ों से यह भी पता चल रहा हैं कि 20,96,664 लोगों संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जो अब स्वस्थ होने की दर 79.91प्रतिशत हो गई हैं।
और पढ़ेःकोरोना से ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमित होने का खतरा नहीं,एक्सपर्टस
। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है। वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई। हालांकि मृतक दर गिरकर 1.90 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,86,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे।
यह भी पढ़ेःदेश में कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंचा,24 घंटे में आये 68,549 नए कोरोना केस,देखे पूरी लिस्ट
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,18,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई ।