राजस्थान में मानसून की सक्रियता बनी हुई हैं जिसके चलते कई जगह मेघ गरजन के साथ हल्की फुल्की बारिस हो रही हैं।लेकिन आज मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिमि राजस्थान के पाली,जालौर और नागौर में भारी बारिस के लिए आँरेंज अलर्ट जारी किया हैं।मौसम विभाग ने बताया कि छतीसगढ़,मध्यप्रदेश और झारखण्ड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ हैं।जिसका असर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा हैं। यहीं वजह है कि प्रदेश में 31 अगस्त तक झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं 4 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावनाएं भी जताई जा रही है।
इन इलाकों में हो सकती है अच्छी बारिश
आपको बता दें कि शनिवार को अजमेर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, राजसमंद और टोंक जिले में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को जयपुर, अजमेर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, टोंक, अलवर, सीकर, सिरोही, जालौर, नागौर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।