राजस्थान में होने जा रही जेईई मेंस, नीट और एनडीए परीक्षा के लिए रेलवे ने 4 सितंबर से 15 सितंबर तक चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया हैं इस बात की जानकी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी हैं।उन्होंने टीवट कर रहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छात्र हित के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने राजस्थान में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की सुविधा हेतु 4 से 15 सितम्बर के बीच 4 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।’ सरकार ने जिन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है उनमें उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा कोटा-श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल रेल सेवा शामिल है। ये रेल सेवा पूरी तरह से आरक्षित रहेगी।
और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1355 आये नए मरीज,जयपुर में पायेगे सार्वधिक कोरोना संक्रमित
रेलवे ने निर्देश दिया हैं कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री कोविड -19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा