सचिन पायलट के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने लोगों को किया प्रेरित

On the birthday of Sachin Pilot, activists and supporters collected a huge record by collecting 45 thousand blood

राजस्थन के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचनि पायलट के 43 वें जन्म दिन 7 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाने का निश्चय किया गया हैं।पायलट के जन्म दिन को लेकर उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।उनके जन्म दिन के उपल्छ में राजधानी जयपुर में जहग-जगह कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाओं के होर्डिंग और बैनर लगाने शुरु कर दिये हैं।

और पढ़ेःप्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए,अशोक गहलोत ने की सरकारी खर्चों में कटौती घोषणा

आमेर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा के देख रेख में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में आमेर ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सहाय दरबान, संघठन महासचिव घासीराम गुर्जर के नेतृत्व में आमेर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया हैं।

यह भी पढ़ेःरियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार ऋण के लिए जल्द करें आवेदन


डीसीसी सचिव मुकेश खेरवाड़ी ने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्त की एक बूंद किसी को जीवन दे सकती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। बिलोंची सरपंच मामराज गुर्जर ने बताया कि रक्तदान रविवार को ग्राम पंचायत बिलोंची सरमोड स्थित सनराइज हेल्थ रिसोर्ट में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। इस अवसर पर कालूराम बागडा, प्रदीप झरवाल, प्रभु दयाल सराधना, प्रमोद शर्मा, मुकेश सिरोही, कालू पटेल, कैलाश इन्दौरा, राधेश्याम बुनकर, विनोद योगी बसंत कुमार मीणा, राजीव दोतोलिया, सांवरमल गुर्जर, अमित पारीक ने जनसम्पर्क कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील की।

About The Author

Related posts

Leave a Reply