प्रेदश में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना केस बढ़ रहा हैं।इसी तरह से कोरोना केस बढ़ते रहे तो प्रदेश की भी वही स्थिति हो जायेंगी जो स्थिति अमेरिका के न्यूयार्क,कैलिफोर्निय और इटली के कई राज्यों की हुई। जहां मौतें और संक्रमण के कारण लोगों का बच पाना मुश्किल हो गया था। वही हाल राजस्थान के कई जिलों में होने वाला हैं।शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1566 नए केस आये इस तरह अब कुल कोरोना केस 89 हजार के पार पहुंच चुके हैं और 1122 लोगों की जान जा चुकी हैं। राजस्थान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 1346 मरीज कोरोना से रिकवर हुए और 1279 को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गये।वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से एक डॉक्टर की मौत भी हो गई।
बताया जा रहा हैं कि SMS अस्पताल के आँर्थोपेडिक सर्जन डाँ. पवन गोयल का कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को मौत हो गया। पिछले डेढ़ महीने से वे कोरोना से जूझ रहे थे. EHCC अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 718 आये नये कोरोना मरीज,जयपुर व जोधपुर में 100
इन जिलों मे रिकॉर्ड नए मामले
शनिवार को राजधानी जयपुर में 295 नये मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 205, कोटा में 170, अलवर में 129 व अजमेर में 122 नए मामले सामने आए हैं।
यहां हुई मौतें
शनिवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 1566 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जयपुर में 3, जोधपुर में 3, अलवर में 2, अजमेर में 1, दौसा में 1, कोटा में 1, नागौर में 1, सीकर में 1 और सिरोही में 1 मौत दर्ज हुई है।