राजस्थान के बिकानेर जिले के सेरुणा थाना इलाके के जोधसर गांव के पास बिकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आँफिसियल काम से जा रहे थे तभी उसनी सफारी गांड़ी के टायर फट जाने से गाड़ी अनियंतरित होकर पलट गई उसमें सवार दो सैन्य अधिकारी कर्नल मनीष चौहान व मेजर नीरज शर्मा की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गयो जिन्हे इलाज के लिए पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर सेना के अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गए दोनों घायल सैन्य अफसरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वनरक्षक भर्ती में स्थानीय युवकों को प्राथमिकता देने की सिपारीस
सेरूणा थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सेना की सफारी गाड़ी में सवार सैन्य अधिकारी किसी काम से बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे थे. शनिवार सुबह अचानक जोधासर गांव के पास सफारी गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर वह पलट गई. इससे मौके पर ही कर्नल मनीष चौहान व मेजर नीरज शर्मा की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायलों को उपचार के लिए पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. यह दोनों अधिकारी यूपी के शाहजहांपुर में पोस्टेड बताए जा रहे हैं, जो किसी काम से बीकानेर आए थे. दोनो के शव मिल्ट्री अस्पताल में रखवाए गए हैं.