जयपुर के झोटवाड़ा इलाका में महिला का ही परिचित ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पुछताछ कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।झोटवाड़ा पुलिस का कहना हैं कि आरोपित को पकड़ने केलिए जगह-जगह दबीश दी जा रही हैं।शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।
पुलिस ने बताया कि उदय नगर झोटवाडा निवासी एक महिला ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपीत इब्राहीम उसका परिचित हैं जो घर आता और जाता था एक दिन अकेले देखकर उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया और अशलील वीडियो बनाया।अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दिया कि यदि किसी से बताया कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दुंगा।वीडियो वायरल करने की धमकी के बाद से वह आये दिन उसे और उसके परिवार वालों को परेशान करने लगा।उसके आये दिन परेशान करने के कारण महिला ने उसे खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हैं।पुलिस महिला के शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपीत को पकड़ने के लिये सर्च अभियान में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ेःजयपुर के करौली जिले में खेत पर काम कर रही दो महिलाओं की करंट लगने से मृत्यु
आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।लेकिन पुलिस का कहना हैं कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर दिया जायेगा।