फैक्ट्री में लटका मिला चार दिन पुराना युवक का शव

The latest news is Jaipur Shastri Nagar, the woman has trapped, scorched, self-immolation,

मालवीय नगर रिको एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति का चार दिन पुराना शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक अमृत चावला (45) रिको एरिया मालवीय नगर में स्थित एक फैक्ट्री में बने कमरे में रहता था। लॉकडाउन के बाद काफी समय से फैक्ट्री बंद पड़ी हुई है। दोपहर करीब 2 बजे बंद फैक्ट्री से तीव मानवगंध आने पर पड़ौसियों ने पुलिस का सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के जांच करने पर फैक्ट्री में बने कमरे में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला।

लाश मिलने की बात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान अमृत चावला के रूप में होने पर शव को एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक ने करीब 4 दिन पहले सुसाइड किया है। पत्नी से मनमुटाव होने के कारण वह अलग ही रहता था। मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया गया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply