राजस्थान में जन्मे पूर्व केंद्रीय वित्त व रक्षा मंत्री रह चुके जसवंज सिंह का निधन रविवार को जोधपुर में हो गया।उनके पार्थिक शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके फार्म हाउस पर रखा गया।जहां लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उसके बाद उनके शव को जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट के पास स्थिति फार्म हाउस पर ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को हुए अंतिम संस्कार के दौरान जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं रविवार सुबह उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के मंत्री मण्डल में कई महत्वपूर्ण पदों की संभालि कमान
1938 में राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल गांव में जन्मे जसवंत सिंह की राजनीतिक करियर की शुरुआत 1960 में जब हुई जब वह जनसंघ में शामिल हुए। इसके बाद पहली बार 1980 में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया। वाजपेयी सरकार में उन्होंने कई मंत्री पद संभाले। वह पहली बार देश के वित्त मंत्री 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 तक रहे जब अटल बिहारी वाजपेयी महज 13 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 2 जनवरी 2000 से 18 अक्टूबर 2001 बतौर रक्षा मंत्री, 5 दिसंबर 1998 – पांच दिसंबर 2002 विदेश मंत्री और एक जुलाई 2002 से 21 मई 2004 वित्त मंत्री के तौर पर कमान संभाली ।