जयपुरः हत्या के प्रयास में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिफ्तार

Jaipur: History Sheeter is on the run in the murder attempt

जयपुर के बगरु थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर को बड़ी कार्रवाई कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किये गये हिस्ट्रीशीटर से पुलिस गहनता पुछताछ कर रही हैं।

और पढ़ेःराजस्थान के अलवर जिले में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,पुलिस की पकड़ में आरोपी

बगरु थाना के एसआई मोती लाल शर्मा ने बताया कि हत्या के प्रयास में आरोपित छोटू राम (32)निवासी शेरुपुरा को गिरफ्तार किया गया हैं।वह बगरु थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं जिसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेःफैक्ट्री में लटका मिला चार दिन पुराना युवक का शव

हिस्ट्रीशीटर 2019 के हत्या के प्रयास में दर्ज प्रकरण में आरोपित फरार चल रहा था।पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।पकड़ा गया अपराधी की एक बहुत बड़ी गैंग थी जो आये दिन लूट पाट ,हत्या,चोरी जैसे कामों में लिप्त रहते हैं जो बगरु के आसपास आये दिन काण्ड करते रहते हैं।पुलिस पकड़े गये अपराधी से गैंग के अन्य सदस्यों से पुछताछ कर रही हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply