सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा (159 रन) और लोकेश राहुल (102 रन) की तूफानी पारियों के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैट्रिक की सहायता से भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 107 रन से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 387 रन का विशाल बनाया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने मेहमान टीम 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सकी।
विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने विंडीज पारी के 33वें ओवर में लगातार तीन गेंदों में शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ को पवेलियन भेज कर हैट्रिक बनाई। इसके साथ ही अन्तरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दो हैट्रिक बनाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक ली थी।
वैसे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज लसित मलिंगा के नाम हैं। वह अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 बार हैट्रिक बना चुके हैं। जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम, सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के चामिंडा वास, न्यूजीलैंड ट्रेंट बॉल्ट और कुलदीप यादव ये उपलब्धि दो-दो बार हासिल कर चुके हैं। यह एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से छठी हैट्रिक है। टीम इंडिया की ओर से पहली हैट्रिक तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 1987 के विश्व कप में बनाई थी। इस साल टीम इंडिया के ओर से चार गेंदबाज हैट्रिक लेने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इनमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। ये मैच रोहित शर्मा के लिए भी उपलब्धियों भरा रहा। उन्होंने अपने अन्तरराष्ट्रीय वनडे करियर का 28वां शतक लगाया। https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-kuldeep-yadav-hat-trick-against-west-indies-visakhapatnam-odi-2701582.html
Tags:Chinaman bowler Kuldeep Yadav Hatrick.India defeated West Indies by 107 runsLokesh Rahul (102 runs)second ODIvice-captain Rohit Sharma (159 runs)
About The Author
Related posts
Leave a Reply
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.