सर्दी के मौसम में शरीर की त्वचा रुखी और बेजान सी लगने लगती हैं। क्योंकि सर्दी में त्वचा नम होने के साथ सिकुड़ने लगती हैं। जिसके कारण त्वचा फटने और मुरझाने लगती है। यह समस्य लड़कों के बजाये लड़कियों में ज्यादा देखने को मिलती हैं।
आजकल बाजार में त्वचा को सुंदर और मुलाय बनाने के लिए अनेक तरह के प्रोडेक्ट्स बनाये गये हैं। जो यह जरुरी नहीं है कि ये प्रोडेक्ट्स आपकी त्वचा की समस्या के अनुकूल हो।
ऐसे में आप घरेलू उपाय का सहारा ले सकते है जो बाजार में मिलने वाले प्रोडेक्ट्स के मुकाबले कही ज्याद बेहतर होता है। इसके न तो कोई साइड इफेक्ट होता हैं। और इस्तेमाल में आशानी रहती हैं।