बिहार के युवा जों एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखीला लेना चाहते है। उन्हें सूचीत किया जाता हैं की नीट 2020 में आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। अभ्यर्थी तारीख 31दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी ntaneet.nic.in की वेबसाइट से ले सकते है। नीट परीक्षा काआयोजन 3 मई 2020 को किया जाएगा। परीक्षा का समय 2 बजे से शाम 5बजे तक रहेंगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मार्च को जारी किया जाएगा और परीक्षा परिणाम 4 जून को आयेगा।
दी गई सूचना में बताय गया हैं की इस परीक्ष में 180 बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ट सवाल पुछे जाएगे। परीक्षा आंनलाइन की बजाए आँफलाइन कराई जाएगी। बिहार में दो परीक्षा केन्द्र पटना और गया होगे।