चीन से दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस ने अबतक 2 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली हैं जबकि 30 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित बताये गये हैं।सभी देश कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं।
और पढ़े:21वीं सदी की सबसे बड़ी त्रासदी,कोरोना की कहर से कब्रिस्तान में लाशों का अम्बार
वही राजस्थान में कोरोना फैलने की गति कम तो हुई है लेकिन रुकी नहीं रही हैं।हर रोज कही न कही कोरोना के नये केस आ रहे हैं।राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की कुल सख्या 2438 हो गई है जबकि 55 लोग इससे अपनी जान गवा चुके हैं।प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हाँटस्पाँट जयपुर के बाद जोधपुर हो गया हैं जहां कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ रहा हैं। जोधपुर में गत 24 घंटों में 74 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों के साथ ही जोधपुर में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 474 पहुंच चुकी है. जोधपुर में कोराना वायरस ने अब शहर से निकलकर ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है.
गत एक सप्ताह के दौरान जोधपुर शहर के भीतरी इलाके के बाहर भी कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. जोधपुर शहर के बाहरी इलाकों में रातानाडा, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और डाली बाई मंदिर इलाके समेत कुड़ी इलाके में भी कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए हैं. वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र लूणी के उतेसर गांव में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.
यह भी पढ़े:देश में कोरोना से 1007 लोगों की मौत 31,332 संक्रमित,जानिए अन्य राज्यों का हाल
जिलेवार कुल कोरोना केसों की संख्या
राज्य के परिवार एवं स्वास्थ विभाग के अनुसार जिलेवार कोरोना के कुल केस जयपूर में 881, जोधपुर में 474, कोटा में 192, अजमेर में 146, भरतपुर में 111, नागौर में 118 और टोंक में 131 केस सामने आ चुके हैं. इनके अलावा बांसवाड़ा में 64, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 42, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 37, झालावाड़ में 40, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 11, सीकर में 6, उदयपुर में 8, करौली में 3, पाली में 12, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 16, राजसमन्द में 1 पॉजिटिव पाया जा चुका है. कुल 2438 में से 814 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इनमें से ठीक होने पर 592 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कुल 1569 एक्टिव केस हैं.