राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा कोरोना पर अच्छे कदम उठाने पर पीएम मोदी ने की प्रशंसा,सीखे अन्य राज्य

कोरोना पर कदम उठाने वाले देश का पहला राज्य राजस्थान था जिसने लाँकडाउन किया।उसके बाद पूरे देश ने लाँकडाउन करने का फैसला लिया।राजस्थान ने कोरोना को नियंत्रित करने का वैज्ञानिक विधि अपनाया जिसका उदाहरण भीलवाड़ा माँडल के रुप में पूरे देश में एक पहचान मिली।जिस भी एरिया या जिले में कोरोना पाँजिटिव मिले वहा लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कर कोरोना को फैलने से रोकने के लिए राजस्थान ने अहम कदम उठाये।यही कारण है कि राजस्थान आज अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं।

और पढ़े:राजस्थान में आज कोरोना के 25 नये केस,संक्रमितों संख्या बढ़कर 2059

कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के काम की सराहना की. पीएम ने कहा है कि दूसरे राज्यों को राजस्थान सरकार का अनुसरण करना चाहिए.

कोरोना संक्रमण से निपटने के मामले राजस्थान सरकार ने कई बेहतर कदम उठाए हैं, जिसके चलते इस मुश्किल दौर में राजस्थान ने एक मॉडल राज्य के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई अहम फैसले भी लिए हैं. इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के काम की सराहना की और कहा है कि राजस्थान सरकार से दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए.

यह भी पढ़े:राजस्थान के भरतपुर जिले में उड़ी लाँकडाउन की धज्जियां,शादी समारोह में उमड़े सैकड़ों लोग

बता दें कि राजस्थान सरकार ने एक निर्णय लिया था कि जिन फैक्ट्रियों में मजदूर काम कर रहे हैं वे फैक्ट्री में ही रहेंगे और 8 घंटे की बजाए वह 12 घंटे काम करेंगे. मजदूरों के काम की अवधि बढ़ाने से वो अपने कामों में व्यस्त भी रहेंगे और इससे जो मजदूरों की कमी है वह भी पूरी हो जाएगी. उन्होंने उल्लेख किया कि इसकी आलोचना हो सकती है, लेकिन राजस्थान ने अन्य राज्यों को दिशा दिखाई है और अन्य राज्यों को भी ऐसे ही अहम कदम उठाने चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि राज्यों की सरकारें अपनी नीति तैयार करें और किस तरह लॉकडाउन को खोला जाए. इसमें राज्य अपने यहां रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के इलाकों में लॉकडाउन को खोला सकते हैं. जिन राज्यों में अधिक केस हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा,

About The Author

Related posts

Leave a Reply